मिस्र में पूर्व सैन्य प्रमुख ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
काहिरा, 29 मई (एजेंसियां)
मिस्र के पूर्व सैन्य प्रमुख अब्दुल फतह अल-सीसी ने राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत हासिल की है। सरकारी मीडिया ने कहा है कि अंतरिम परिणामों में अधिकांश मतदान केंद्रों पर हुई मतगणना में अल सीसी को कुल मतों के 93 फीसदी मत मिले हैं।
चुनावों के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने के अभियान के बावजूद लगभग 46 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था। मिस्र के अधिकांश राजनीतिक गुटों ने इस चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी। अल सीसी ने बीते साल जुलाई में हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को पद से हटा दिया था।
मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ की थी कार्रवाई
उन्होंने मोरसी के मुस्लिम ब्रदरहुड के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें लगभग 1400 लोग मारे गए और 16,000 लोग हिरासत में हैं। लोकतंत्र के पक्ष में अभियान चलाने वाले कार्यकर्ता नागी कमेल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह वास्तविक चुनाव है। अल सीसी के सामने हमदीन सबाही राष्ट्रपति पद के एक मात्र उम्मीदवार थे। हमदीन सबाही को 2 करोड़ 47 लाख मतों में से करीब 760,000 ही मत मिले। सेना समर्थित प्रशासन ने और अधिक लोगों के मतदान करने की उम्मीद में मतदान के समय को तीसरे दिन तक बढ़ा दिया था। इन चुनावों में करीब दो करोड़ 50 लाख मतदाताओं ने हिस्सा लिया।
मोहम्मद मोरसी और पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफ़ीक के बीच पिछले राष्ट्रपति चुनावों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।